
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) एक अस्पताल में एक दिव्यांग महिला संदिग्ध परिस्थिति में चौथी मंजिल से नीचे गिर गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी तक नही आई है और समाचार लिखे जाने तक मृतका के परिजनों द्वारा कोतवाली में अभी तक कोई तहरीर नही दी गई है।

जानकारी के मुताबिक
धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी 45 वर्षीय किरन देवी पत्नी सुखपाल सिंह को पथरी एवं हृदय की समस्या होने पर परिजनों ने 20 सितंबर को उपचार के लिए जीएस अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम दिव्यांग महिला संदिग्ध परिस्थिति में ऊपर से गिर गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नही आई है और मृतका के परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर कोतवाली में नही दी गई है। वही दिव्यांग महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनके बच्चों का रोरो कर बुरा हाल है।
