बुलंदशहर। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जनपद क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। और हौंसले इतने बुलंद नजर आ रहे है कि चोरो ने तो कमाल ही कर दिया। जब आपातवाहन गाड़ी बीबीनगर में स्याना मार्ग स्थित आत्महत्या के मामले में युवक को बचाने गई थी। तभी दो युवकों ने मौका पाकर डायल 112 की गाड़ी से एमटीडी स्क्रीन को ही चोरी कर लिया।

जब पुलिसकर्मी आत्महत्या कर रहे युवक को बचाने के बाद गाड़ी के पास आई तो गाड़ी का शीशा खुला हुआ था और एमटीडी स्क्रीन गायब थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से नगर के रहने वाले विशाल व कपिल को हिरासत में ले लिया जिनके कब्जे से एमटीडी स्क्रीन बरामद भी कर ली गई है। 

वहीं दूसरी ओर  पुलिसकर्मियों की गाड़ी से स्क्रीन चोरी होने की जानकारी जैसे ही क्षेत्र लोगों को मिली तो यह पूरा मामला चर्चा का केंद्र बन गया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/qo6p