
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) स्थानीय पुलिस द्वारा एक चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व वाहन चोरों एवं वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जटपुरा रोड से एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी चेतन निवासी ग्राम शाहपुर फगोता थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार आरोपी चेतन के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।




