
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रविवार को सेवाभारती द्वारा संचालित श्रीराम चरित मानस के तृतीय सत्र का 81 वां साप्ताहिक पाठ नगर के मोहल्ला छीपीवाड़ा में आयोजित किया गया।

कथा व्यास रामकेश सिंह तोमर ने बताया कि जब श्री राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न सहित चारों भाई माता सीता, मांडवी, उर्मिला, श्रुति कीर्ति सहित चारों वधुओं के साथ अयोध्या पधारें थे तो उस समय के उत्साह का अलौकिक वर्णन अकथनीय है। महाराज दशरथ ने सभी आमंत्रितों को भरपूर भेंट देकर सम्मानजनक विदाई दी।

इस अवसर पर सुधीर गोयल, रवि गर्ग, शिल्पी गर्ग, अर्थ गर्ग, अखिलेश मित्तल, रामनिवास शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, अश्विनी सिंहल, सविता गोयनका, हीरा लाल आदि उपस्थित रहें।

