पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) पबला मार्ग स्थित सरकारी अस्पताल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य की टीम द्वारा एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील त्यागी द्वारा किया गया।

sunsilk

 कार्यक्रम में सीएमओ ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सब लोग एक दूसरे से बातचीत करें। अकेले न रहे। उन्होंने मानसिक तनाव से बचने के साथ साथ बताया कि अगर किसी को मानसिक तनाव होता है तो इसका इलाज है। नोडल अधिकारी मेघा श्रीवास्तव ने कहा कि मानसिक समस्याओं को पहचानकर उनका इलाज कराएं।  डीएमएचपी टीम में मुग्धा उपाध्याय, मोहम्मद अनीस, नरेश चंद्र के द्वारा मानसिक रोगों आए बचाव के उपाय बताये गए। उन्होंने बताया कि अगर किसी को इस तरीके की परेशानी होती है तो वह इसका इलाज कमरा नंम्बर 115 में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को निःशुल्क इलाज करा सकते है।

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मानसिक रोगों से कैसे छुटकारा मिले यह उपाय भी बताए। इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ0 शेखर, डॉ0 सतीश चंद्र, सीमा व खुर्शिद फार्मेशिष्टआदि उपस्थित

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/g0h7