पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
शनिवार को दिल्ली से हापुड़ की ओर जा रहे राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का छिजारसी टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बड़ी उत्साह व गर्मजोशी के साथ उनके गले में फूल मालाएं डाली और जयंत चौधरी जिंदाबाद व चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारे लगाए।

sunsilk


उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी हेमंत मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी कौशल विकास एवं उधमीता मंत्री भारत सरकार महात्मा गंगादास जी के स्मृति में हापुड़ के कुचेसर रोड चौपला पर आयोजित किये जा रहे कुश्ती/दंगल में आगमन हुआ जिसमें कार्यकर्ता, अधिकारियों एवं सभी नवनियुक्त अधिकारी, पूर्व अधिकारी, नगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष प्रकोष्ठ हापुड़ जिला मीडिया प्रभारीअध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष एवं लोक दल के सभी सदस्य मौजूद रहे।


स्वागत करने में राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान, प्रोफेसर अब्बास अली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार चौधरी, राष्ट्रीय सचिव गुलवीर सिरोही, प्रशांत शर्मा, लालू चौधरी, खालिद जिलानी, बालवीर सिरोही, मोनिका खटीक, शाहिद राणा, अनुज अग्रवाल, जफर चौधरी, जैकी जाटव, सत्येंद्र फौजी, मोनू चौधरी, सोनू चौधरी, करीम, मनोज, प्रदीप शर्मा, विजय गिरी, आदित्य गिरी आदि मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1ys8