
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के संभावित संभल दौरे की सूचना पर हापुड़ पुलिस प्रशासन दूसरे दिन भी छिजारसी टोल प्लाजा पर पूरी तरह अलर्ट रहा। इस दौरान दो कारों में सवार संभल जा रहे केरल के पांच सांसदों को अधिकारियों ने छिजारसी टोल प्लाजा पर रोक लिया। ओर अधिकारियों ने वार्ता के बाद उन्हें वापस भेज दिया।


आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के संभल जाने की सूचना जनपद हापुड़ के प्रशासनिक अधिकारियों को मिल रही थी। जिसके बाद पिछले दो दिनों से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी छिजारसी टोल प्लाजा पर पूरी तरह सतर्क रहें। इसी कड़ी में बुधवार की दोपहर तकरीबन 2:25 मिनट पर दो कारों का आगमन हुआ। दिल्ली की ओर से आ रहे वाहनों पर अपनी पैनी नजर रख रहे पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने दोनों कारो को रोक लिया।


कार में सवार केरल की इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राज्य सभा सांसद पीवी अब्दुल वहाब, हैरिस बीरन तथा सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, एकेए अब्दुल समद, नवास गनी से मौके पर मौजूद अधिकारियों ने वार्ता की तो केरला के सांसदों ने बताया कि वे संभल जा रहे है और वहां के माहौल को देखना चाहते है। जिसके बाद सांसदों व पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी कारों को हाईवे के किनारे लगवाया और लगभग 25 मिनट के करीब चली वार्ता के बाद सभी सांसद वापस लौट गए। और पुलिस बल छिजारसी टोल प्लाजा पर तैनात रहा।


