
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) संभल में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक नेताओं का संभल जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को कैराना की सपा सांसद इकरा हसन को छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक लिया। और उन्हें आगे जाने की अनुमति नही दी। इस बीच इकरा हसन संभल जाने की बात पर अड़ गई। तो अधिकारियों ने संभल की घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए किसी तरह समझा बुझाकर उन्हें दिल्ली वापिस भेज दिया। संभल जाने वाले मुजफ्फर नगर के सांसद हरेंद्र मलिक, संभल के सांसद जिया उल वर्क तथा रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को गाजियाबाद पुलिस ने पहले ही गाजियाबाद में ही रोक लिया था।


लोकसभा सांसद इकरा हसन ने मिडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर वह पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए संभल जा रही थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने नही दिया। हमारे नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है। पीड़ित परिवारों से मिलने नही दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी सदन में संभल का मुद्दा मजबूती के साथ उठाएगी।

लोकसभा सांसद के वापिस दिल्ली जाने के बाद पुलिस बल ने राहत की सांस ली और दिन भर छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात रहा।
आपको बता दें कि सपा के एक प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने की सूचना पर दिन निकलते ही पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग -9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा देखते ही देखते पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।



