पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) छिजारसी टोल प्लाजा पर एक महिला द्वारा टोल कर्मियों से जमकर मारपीट करने की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हुई। 

वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो पूरा मामला इस प्रकार सामने आया। इस टोल प्रबंधक अवनीश चौहान ने बताया कि रविवार को एक कार गाजियाबाद की तरफ से आई और टोल कि पांच नबर कि  लाईन में जाकर रुक गयी। इसके बाद कार में सवार महिला और उसके साथियों ने टोल बूथ के कर्मचारी से गाड़ी को टोल से निकलने को कहा तों कर्मचारियों ने उनसे पैसे मांगे तो आरोपियों ने कहा कि उनकी गाड़ी में फास्टैग लगा हुआ है। जब पीड़ित कर्मचारियों ने उनसे कहा कि उनकी कार में लगा फास्टैग ब्लॉक हो चूका है। तों इसी दौरान एक महिला कार से नीचे उतरी और टोल बूथ के अंदर जाकर पीड़ित कर्मचारी के सिर के बाल पकड़कर लोहे की खिड़की में मार दिया।

वहीं दूसरी और सोशल मीडिया पर टोलकर्मियों के साथ आरोपी महिला व उसके ससाथियों द्वारा मारपीट के मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/91cf