पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) बुधवार को नगर के राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ग्रामीण खेल लीग 2024-25 धौलाना विकासखंड की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह ,खंड विकास अधिकारी धौलाना रामकुमार शर्मा व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रियंका चौधरी द्वारा किया गया जिसमे धौलाना विकासखंड के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

sunsilk

प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़ में सब जूनियर केटेगरी बालक वर्ग में प्रशांत , व बालिका वर्ग में काजल प्रथम रही। जूनियर बालक बर्ग 400 मीटर दौड़ में वंश व 800 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में पल्लवी प्रथम रही। 1500 में बालक वर्ग में दीपांशु तोमर प्रथम रहे। शॉटपुट सीनियर बालिका वर्ग में तनु ,जूनियर वर्ग में राधा प्रथम रहे। कबड्डी सीनियर वर्ग बालिका में बझेड़ा खुर्द व जूनियर बालक वर्ग में खेड़ा की टीम प्रथम रही। बैडमिंटन सीनियर बालिका वर्ग में निधि सिसोदिया जूनियर में शीतल व सब जूनियर वर्ग। भानुप्रिया प्रथम रही। बैडमिंटन सब जूनियर बालक वर्ग में विशाल प्रथम रहे। वॉलीबॉल जूनियर वर्ग में पिलखुवा टीम प्रथम व धौलाना टीम द्वितीय रही।

खेल का समापन खंड विकास अधिकारी धौलाना रामकुमार शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार व ऑफिशियल्स को सम्मान प्रतीक देकर किया गया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रियंका चौधरी की देख रेख में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में सौरभ तोमर ,पवन कुमार ,हरिओम ,  आकाश चौधरी, सचिन चौधरी, सचिन रावत ,लोकेश ,योगेश आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ks6o