
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 शशि शर्मा और कार्यक्रम सहायक डॉ0 प्रीति कौशिक ने उ० प्र० शासन के निर्देशानुसार मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत रैली निकालकर यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।

छात्राओं ने समाज और राष्ट्र हित में बिना हेलमेट पहने दो पहिया चालकों से संवाद करके कशिश, शगुन, हिमांशी, अंशिका, सारिका, यह समझया तुमने चालकों की जिंदगी उनके परिवार के लिए बहुत जरूरी है। हेलमेट के महत्व बताते हुए स्वयं सेविकाओं मुस्कान, सवा, अफसाना, नगमा, पिंकी, गुनगुन ने कहा कि वाहन चालते समय हेलमेट लगाकर खतरों को टाला जा सकता है और जिंदगी को सुरक्षित किया जा सकता है।

