
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) हिन्दू कन्या इण्टर कालिज में अध्ययनरत छात्राओं द्वारा शिक्षिकाओं के नेतृत्व में श्री चण्डी मन्दिर जाकर साफ-सफाई कर सेवा, सहयोग एवं स्वच्छता को संदेश दिया गया। इसी क्रम में कनिष्ठ वर्ग की छात्राओं द्वारा नवदुर्गा दर्शन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, साथ ही छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के प्रयास, बाल अधिकार, गुड टच, बेड टच तथा हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी डॉ० निशा द्वारा दी गई।

इससे पूर्व दीवान इण्टर कालिज में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिन्दू कन्या इण्टर कालिज, पिलखुवा में कार्यरत विज्ञान अध्यापिका अल्पना गोस्वीमी के मार्गदर्शन में कक्षा 10 की छात्रा मोनिका ने जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर तीन हजार ररुपये की नगद धनराशि प्राप्त की तथा कक्षा-11 की छात्रा कु० जिया ने सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त कर पांच सौ रुपये की नगद धनराशि प्राप्त की।



