पिलखुवा। फ़ॉक्सलेन न्यूज़) केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कालेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में रिया, निधि, संध्या, स्नेहा, पलक, अक्सा, सोफिया ने सड़क सुरक्षा पर अनेक महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी।

डाक्टर शशि शर्मा ने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। प्रदूषण की जांच अवश्य करवानी चाहिए जिससे, पर्यावरण को भी सुरक्षित बनाया जा सके।  डाक्टर प्रीति कौशिक ने कहा शराब पीकर वाहन नहीं चलना चाहिए। कालेज के बच्चे फ्री यात्रा की वजह से बसों पर लटकते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिये। उनके घर पर उनका परिवार इंतजार कर रहा होता है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/31dp