
धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील धौलाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने छात्राओं को वोमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, स्वास्थ्य सेवा 102, महिला हेल्पलाइन 181 के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया । इसके साथ ही लैंगिक समानता व साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी ।

इस मौके पर विद्यालय की बालिकाओं ने वरदान, सीमा शर्मा के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण पर एक ह्रदय स्पर्शी कविता व बाल विवाह पर एक सुंदर नाटक प्रस्तुत किया । कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रियंका चौधरी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका सीमा शर्मा , अध्यापिका ममता , सबा ख़ान , नादिया हसन, अमिता गार्गी, रश्मि शर्मा का सहयोग रहा।


