
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मनचले की हरकतों से परेशान होकर एक छात्रा ने कोतवाली में तहरीर देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

छात्रा के परिजनों ने बताया कि नगर के एक विद्यायल में मेरी बेटी कक्षा दस में पढ़ती है। गांव का ही रहने वाला एक युवक रोजाना स्कूल आते-जाते समय रास्ते में जबरन रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करता है और दोस्ती करने का दबाव बनाता है। आरोपी दबंग होने के कारण विरोध करने पर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देता है। जिसके चलते उसका घर से भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

मनचले से परेशान छात्रा अब बीच में पढ़ाई छोडऩे को मजबूर है। मनचले युवक की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने सारी बात अपनी मां को बताई, और परिजनों के साथ थाने जाकर तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिता चौहान ने कहना है कि पीडि़ता की तहरीर पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।


