
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) धौलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ककराना में 27 लख रुपए की लागत से तैयार की गई सीसी की सड़क और नाली का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने फीता काटकर किया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में विकास की नई गाथा लिख रही है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति की आय में लगातार वृद्धि हो रही है और औद्योगीकरण के चलते रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि धौलाना विधानसभा के प्रत्येक गांव में विकास करना ही उनका अंतिम लक्ष्य है। क्षेत्र के विकास के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

वही सीताराम के घर से रामवीर के घर तक लगभग 314 मीटर लंबे मार्ग के निर्माण हो जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान रविंद्र वेदपाल महेश रामवीर जयवीर ओमपाल राणा महेश चंद्र हिरदेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


