पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)  जेएमएसआईटी ने व्यावसायिक विकास और तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य सेमैनेजमेंट के छात्रों को औधोगिक भ्रमण कराया। इस दौरान छात्रों ने अमूल बनस डेयरी फरीदाबाद का दौरा किया। जहां उन्होंने उद्योग की विभिन्न प्रक्रियाओं को नजदीक से देखा और समझा।

औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों को उत्पादन, विनिर्माण और औद्योगिक संचालन से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट हेड सुश्री तनवी गौर के निर्देशन में, छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और उद्योग में आने वाली चुनौतियों का वास्तविक अनुभव प्राप्त हुआ। यह भ्रमण छात्रों को व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें उद्योगों के वास्तविक कार्यक्षेत्र से परिचित कराने का एक प्रभावी माध्यम साबित हुआ।

कंपनी में पहुंचने पर एचआर मैनेजर महेंद्र और लव कौशिक ने छात्रों का स्वागत किया और कंपनी की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया। छात्रों को कंपनी की क्लीनिंग, डिस्पैच, बॉयलिंग, ट्रांसफर, पैकेजिंग और मिल्क स्टोरेज यूनिट्स का दौरा कराया गया, जहां उन्होंने उत्पादन प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा।

संस्थान के गौरव शर्मा ने बताया कि कार्यक्षेत्र में प्रवेश करने से पहले इस प्रकार का औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा, जिससे उन्हें वास्तविक चुनौतियों से निपटने की तैयारी में मदद मिलेगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/809g