
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ के दिशा निर्देशन में छात्र व छात्राओं के आंखों की जांच के उपरांत चश्मों का वितरण किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने बच्चों को चश्मे वितरित करते हुए कहा कि हमारी आँखें अनमोल हैं आंखों की जांच समय पर कराते रहना चाहिए। धौलाना से आए डॉ0 पंकज तोमर ने कहा कि हमें हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए समय से आंखों की जांच कराते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में योगेश, राजीव कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।


