पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित जेएमएस संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड तनवी गौर के निर्देशन मे छात्र छात्राओं को औधोगिक भ्रमण कराया।


औद्योगिक भ्रमण के दौरान अध्यापक सौरव शर्मा, अजहरुद्दीन और प्लेसमेंट हेड तनवी गौर के साथ सभी छात्र-छात्राएं बस से याकुल्ट कंपनी, सोनीपत पहुंचे, जहां एचआर मैनेजर महक गर्ग ने सभी का स्वागत और पंजीकरण किया। इसके बाद कंपनी की सीड रूम, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग इकाइयों का निरीक्षण कराया गया। साथ ही, कंपनी के अधिकारियों द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरी प्रक्रिया का विस्तार से प्रदर्शन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझा और अपने सवालों के माध्यम से जिज्ञासाओं का समाधान किया।


इस औद्योगिक भ्रमण में हाजरा अल नूर, दिव्या चौहान, जसदीप सिंह, आबान और शिवम शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया और अपनी सक्रियता से अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरित किया।
छात्र-छात्राओं ने पूरे भ्रमण के दौरान सीखने की प्रक्रिया का भरपूर आनंद लिया और उन्होंने इस अनुभव से कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/dp2l