पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) चेयरमैन विभू बंसल व पालिका के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह द्वारा कावड़ियों का स् स्वागत करते हुए उन पर फूलों की वर्षा की गई। उन्होंने इस दौरान कावड़ ला रहे शिव भक्तों को जूट का थैला, एक टीशर्ट एवं एक पौधा उनको उपहार स्वरूप दिए।


नगर के चंडी मंदिर पर नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा दो दिवसीय एक कैंप लगाया गया। जिसमें कावड़ ला रहे शिवभक्तों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। साथ ही साथ कैंप में शिव भक्तों के लिए सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जिसमे शिवभक्त सेल्फी लेते हुए नजर आए। दोपहर बाद चेयरमैन विभू बंसल व अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह शिविर ने कावड़ ला रहे शिवभक्तों का स्वागत करते हुए उन पर फूल बरसाएं। ओर इस दौरान पालिकाध्यक्ष व अधिशासी ने जूट का थैला, एक टीशर्ट एवं एक पौधा शिवभक्तों को उपहार स्वरूप दिया।


वही शिविर में शिव भक्तों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत सरस्वती मेडिकल कॉलिज के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाकर उन्हें निःशुल्क दवाइयां मुहैया कराई गई।
इस मौके पर सभासद अंशुल मित्तल, सुधीर मित्तल, अखिलेश मित्तल,अमित टांक, डॉ0 दीपक, दीपक राबिया, अश्वनी अग्रवाल, आसिफ, राकेश, संजय, धर्मेंद्र, आनंद, नरेश, जेके के अलावा पालिका के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/96k