
हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) चाइनीज मांझा बैन होने के बाद भी लोग इसे इस्तेमाल करने से बाज नही आ रहे है। आय दिन चाइनीज मांझे का पक्षी व इंसान शिकार हो रहे है और अब तक कई दुर्घटनाएं भी चुकी है। ऐसा ही एक मामला जनपद क्षेत्रांगत बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में देखने को मिला। पुराने हाइवे पर ग्राम सिमरौली के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विकास भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। वह गढ़मुक्तेश्वर से विकास भवन जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक गढ़मुक्तेश्वर के रविदास चौक निवासी नेपाल सिंह विकास भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। वह जिला ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अनवार खान के अर्दली के पद पर कार्य कर रहे थे।

शनिवार की सुबह वह बाइक पर सवार होकर विकास भवन जा रहा थे जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में पुराने हाइवे पर ग्राम सिमरौली के पास पहुंचे तो अचानक चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। जिससे उनकी गर्दन कट गई। और अनियंत्रित होकर वह जमीन पर गिर पड़े। सूचना पाकर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी बाबूगढ़ विजय गुप्ता ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर उनके पुत्र रिंकू को इस हादसे की जानकारी दे दी है। जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
चाइनीज मांझे की बिक्री पर शासन द्वारा रोक लगाई हुई है इसके बाद भी बाजारों में इसकी जमकर बिक्री हो रही है। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन उसके बाद भी पुलिस व प्रशासन के अफसर इस ओर गंभीर नहीं हैं।