
गाजियाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार की रात मेरठ रोड स्थित उत्तम टोयोटा शोरूम परिसर में खड़ी पांच कारों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना भयानक रूप अपना लिया कि सभी कार जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक शनिवार रात करीब आठ बजे टोयोटा शोरूम में आग की सूचना मिली थी। आग की चपेट में आकर शोरूम परिसर में खड़ी पांच नई गाड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। गाड़ियों में दो हाई राइडर, एक इनोवा हाईक्रास, एक इनोवा क्रिस्टा और एक ग्लैंजा शामिल थीं। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से तीन फायर टैंकर मौके पर भेजे गए।

दमकल कर्मियों ने मौके पर हौज पाइप फैलाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सीएफओ का कहना है कि आग में जली सभी गाड़ियों नई होने की जानकारी है। सीएफओ का कहना है कि शोरूम परिसर में खड़ी सभी गाड़ियां नई थीं। शुरुआती जांच में आग की वजह शार्ट सर्किट लग रही है।
