गाजियाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) एबीईएस कॉलेज के पास कार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि इस हादसे में एक कुत्ते की भी मौत हो गई है। वही इस हादसे को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी।  

जानकारी के मुताबिक डीएमई पर एक व्यक्ति अपनी वैन का टायर बदल रहा था चालक। तभी पीछे से आई सेलेरियो ने वैन में टक्कर मार दी। वैन में सिलेंडर लगा था और टक्कर लगते ही वैन में आग लग गई। इस हादसे में वैन चालक और एक अन्य सवारी की मौत हुई है। इनके अलावा तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नोएडा के एसजेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हादसा एबीईएस कॉलेज के पास डीएमई पर रेलवे ब्रिज के पास हुआ। घायलों के नाम बबीता, सुनीता और शिवकुमार बताए गए हैं। फिलहाल तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/cdan