
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बुधवार को आर्य समाज मंदिर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संघ पिलखुवा व श्री धर्मार्थ आयुर्वेदिक औषधालय रजि0 के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान कंसल्टेंट एंड फैमली फिजिशियन डॉ0 देव ज्योति बनर्जी, डॉ0 हरेंद्र सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा सैकड़ो मरीजों का उपचार किया गया ओर उन्हें दवाईयां निःशुल्क प्रदान की गई।

महामंत्री प्रदीप सिंघल ने बताया कि कैंप के दौरान चिकित्सकों द्वारा चरम रोग, ह्रदय रोगरक्त चाप, किडनी सम्बंधी रोग, शुगर, थाइराइड व पेट से सम्बंधित रोगों की निःशुल्क जांच की गई। कैंप में 150 से भी ज्यादा मरीजों ने अपना उपचार कराया और कैंप का लाभ उठाया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संघ के प्रदेश सचिव प्रवीण मित्तल, अध्यक्ष कुशलेश गर्ग, महामंत्री प्रदीप सिंघल, कोषाध्यक्ष धीरज गर्ग, डॉ0 सुबोध गुप्ता, अशोक सिंघल, अभिषेक मित्तल, सुधीर मित्तल मूलचंद मित्तल, सभासद अंशुल मित्तल, नरेंद्र बंसल, सचिन सिंघल, दीपक गर्ग, आकाश मित्तल, विकास मित्तल, दीपक गर्ग, नीरज अग्रवाल, सुभाष बंसल, अनिल बंसल पिन्नी वाले कामेश गोयल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
