
बुलंदशहर। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बुलंदशहर में सीसीएसयू अपना ऑफ कैंपस खोलने जा रहा है। इसके संचालन से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 78 कॉलेजों के हजारों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा और साथ ही छात्र-छात्राएं ऑफ कैंपस के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान यहीं करावा सकेंगे।

आपको बता दें कि जिले में सीसीएसयू से संचालित 78 कॉलेजों के प्रतिनिधियों को कोई न कोई काम पड़ता रहता है। इसके लिए उन्हें समय-समय पर मेरठ जाना पड़ता है। इसमें उनका समय बर्बाद होता है। वहीं, छात्र-छात्राओं को भी किसी न किसी काम के लिए सीसीएसयू जाना पड़ता है।

डीएवी पीजी कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि जिले में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से खुलने वाला ऑफ कैंपस छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करेगा। साथ ही विद्यार्थियाें को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। सीसीएसयू के इस फैसले से हजारों छात्र-छात्राओं को मेरठ जाने से निजात मिलेगी और वह यहीं से अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे।
हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि ऑफ कैंपस कहां खुलेगा। इसकी जानकारी जल्द हो जाएगी। ऑफ कैंपस सीसीएसयू के मुख्य कैंपस की तरह ही काम करेगा। नैक ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद सीसीएसयू ने बुलंदशहर में अपना ऑफ कैंपस खोलने का निर्णय लिया है।
