बुलंदशहर। फ़ॉक्सलेन न्यूज़)  यूपी के बुलंदशहर के होनहारों ने UPSC में अपना परचम लहराया है।

मंगलवार को UPSC परीक्षा फल आने के बाद बुलंदशहर के 6 परीक्षार्थियों के परिवारों में मंगल ही मंगल रहा। बुलंदशहर के विभोर भारद्वाज, प्रणव शर्मा, तुषार सिंह, अभय प्रताप सिंह राघव, शगुन हार्दिक गर्ग ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) क्रैक कर सफलता की इबारत लिखी है। UPSC परीक्षा में विभोर भारद्वाज को 19वी रैंक मिली है। प्रणव शर्मा की 107 वीं रैंक आई है। तुषार सिंह की 385वीं रैंक, अभय प्रताप सिंह राघव की 491 वीं रैंक और शगुन की 322वी रैंक आई है।

 विभोर ने 25 साल में दूसरी बार में सिविल सर्विस परीक्षा पास की

विभोर भारद्वाज बुलंदशहर के गांव उटरावली के रहने वाले हैं। विभोर भारद्वाज ने पिछले वर्ष भी परीक्षा दी थी तब उनकी रैंक 735 वीं थीं, फिलहाल वह इंडियन रेलवे में नौकरी कर रहे हैं। विभोर ने 25 साल की उम्र में दूसरी बार में सिविल सर्विस परीक्षा पास की है। विभोर के पिता सतीश भारद्वाज नोएडा में निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर हैं।

निवासी तुषार सिंह की 385 वीं रैंक 

प्रणव शर्मा बीबीनगर के गांव माजरा नगला बागवाला के निवासी हैं। प्रणव शर्मा के पिता रविदत्त शर्मा परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। बुलंदशहर के यमुनापुरम निवासी तुषार सिंह की 385 वीं रैंक आयी है। तुषार वर्ष 2020 का इंटरमीडियट सीबीएसई का आल इंडिया टॉपर रहा है। तुषार के पिता प्रोफेसर और मां इंटर कालेज में प्रिंसिपल हैं। पहासू के गांव दलपतपुर करीरा निवासी अभय प्रताप सिंह राघव की 491 वीं रैंक आई है।

शगुन को 322वी रैंक मिली 

बुलंदशहर नगर की सुशीला विहार कालोनी निवासी शगुन को 322वी रैंक मिली है। हार्दिक गर्ग ने भी UPSC परीक्षा में बाजी मार ली, गुलावटी के मूल निवासी संजय गर्ग CA के पुत्र है और वर्तमान में गाजियाबाद रह रहे है। कुल मिलाकर बुलंदशहर में शहरी परिवेश से लेकर ग्रामीण आँचल तक युवाओं ने UPSC में सफलता के झंडे फहरा दिए हैं।


Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/hbgk