हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर में बीती रात्रि 65 वर्षीय वृद्ध की गर्दन काटकर की गई हत्या के बाद पुलिस ने मात्र दो घंटे में ही हत्यकांड का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।

आपको बता बता दें कि कोतवाली बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर में बीती रात आम के बैग की रखवाली करने के लिए 65 वर्षीय शहीद पुत्र अजीज गांव में अकेला रहता था। शहीद का खून से लथपथ शव घर के बाहर बरांडे में चारपाई पर पड़ा मिला तो वहां से गुजरने वाले ग्रामीणो के होश उड़ गए। जिसकी बेरहमी से गला रेत कर हत्या की गई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। सीओ आशुतोष शिवम फॉरेंसिक टीम, एसपी कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। और हथियारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिसके बाद फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य के आधार पर मात्र 2 घंटे में ही हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए पड़ोसी युवक शरीफ पुत्र अजीज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त वाला कत्ल भी बरामद किया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/g0ze