फ़ॉक्सलेन न्यूज़। सोमवार को गाजियाबाद के एक व्यावसायिक भवन में आग लग गई। आग लगने और धुंए के चलते तकरीबन 100 से भी अधिक लोग बिल्डिंग में फंस गए और हर कोई अपनी जान बचाने के लिए कोई खिड़की से बाहर कूद रहा था तो कोई दरवाजे तोड़ कर बाहर निकाला।

वही आग की सूचना पाकर मौके पर पंहुची दमकल विभाग की टीम की सतर्कता के चलते तकरीबन 70 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया।  बाहर निकाले गए लोगो मे से सात लोगो की तबियत बिगड़ने पर उनके उपचार हेतु उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

आदित्य बिल्डिंग से धुएं का गुबार निकलता देखकर पूरे आरडीसी में हड़कंप मच गया। आसपास से भी काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बिल्डिंग में ऊपर जाने का प्रयास किया, लेकिन सीढ़ियों पर धुआं होने के कारण बेबस हो गए। उधर, बिल्डिंग में फंसे लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों में लगे अग्निशामक सिलेंडर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग तो भीषण नहीं थी, लेकिन धुएं ने बिल्डिंग के सीढ़ियों वाले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। पिछले दिनों हुए बड़े अग्निकांडों को याद कर बिल्डिंग में फंसे लोग सहम गए।

कुछ लोगों ने सीढ़ियों से निकलने का प्रयास किया, लेकिन धुएं के चलते नहीं निकल सके। इसके बाद लोग खिड़की से झांककर मदद के लिए चिल्लाने लगे। जान जाने के डर से कुछ लोग नीचे कूदने के लिए खिड़कियों से लटक गए तो कुछ लटककर निचली मंजिल के एसी आउटर या छज्जे पर आ गए। मौके पर जमा भीड़ ने उन्हें हिम्मत बंधाते हुए न कूदने की सलाह दी। इसी बीच दमकल विभाग की गाड़ियां आनी शुरू हो गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बचाव दल ने सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। 

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/v1qm