
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) हाईवे स्थित एक बैंक्वेट हाल में भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी ने नगर समिति की घोषणा करते हुए बृजमोहन को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बैठक में इंद्रजीत सोलंकी ने मंत्री थान सिंह ,उपाध्यक्ष बालकिशन ,युवा मंत्री भूपेंद्र कुमार ,महिला प्रमुख मिथिलेश सहित 21 सदस्यों की समिति की घोषणा की। इस मौके पर जिला मंत्री नीटू सिरोही ने बताया कि भारतीय किसान संघ आम जनता के हित के कार्य करने के लिए प्रयास करती है। उन्होंने बैठक में कहा कि जैविक खेती ओर नशा मुक्ति समाज पर किसान संघ कार्य कर रहा है।

बैठक में देवेंद्र राणा ,भूषण त्यागी, विजय गोस्वामी ,महिपाल सिंह तोमर ,सचिन शर्मा, रामपालराणा, राजेश कुमार,अशोक कुमार, जगदीश समेत संगठन के अनेक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।


