
पिलखुवा। ( फ़ॉक्सलेन न्यूज़) गुरुवार को नगर पालिका के सभागार में हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर काम न करने व अभद्रता के आरोप लगाए। इसके अलावा सभासदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं बताई।


गुरुवार को लगभग तीन घंटे चली बोर्ड बैठक में सभासद चेतन राणा ने नाला से अतिक्रमण हटाने को लेकर चंयरमैन विभु बंसल को बधाई दी। जिसके बाद सभी सभासदों ने चेयरमैन के कार्य की प्रशंसा की। बैठक में पिछली बोर्ड बैठक की रिपोर्ट शासन को न भेजने संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की। बैठक में सॉलिड वेस्ट निस्तारण प्लांट के संबंध में चर्चा की। सभासद निर्मल कोरी ने पूर्व अध्यक्ष पति मनोज गोयल जमीन पर कब्जे का आरोप भी लगाया गया।


बोर्ड ने प्रस्ताव पास किया कि सर्वोच्च न्यायालय में दोबारा से जांच कराई जाएगी। वार्ड 16 की सभासद सुनीता सिरोही ने वार्ड में जर्जर सड़कों के निर्माण व छोटी गलियों में कचरा उठाने के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था की मांग की। सभासद अंशुल मित्तल ने शासन की योजनाओं को पलीता लगाने का कार्य नगर पालिका कर रही है। शहर में छह हजार पेड़ लगाने थे लेकिन इस संबंध में कोई जानकारी नगर पालिका द्वारा नहीं दी जा रही है।

पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने कहा कि नगर पालिका शहर के विकास कार्यो में कोई लापरवाही में बरत रही है। सड़को के निर्माण व सफाई व्यवस्था पर नगर पालिका गंभीर है कर्मचारी लापरवाही बरतते है टी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, सभासद प्रदीप तेवतिया, वरूण शर्मा, शिवकुमार, राकेश तोमर, लोकेश प्रजापति, नरेश उपस्थित रहे।
