
सीओ व स्तुति सिंह और पिलखुवा कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा ने मंदिरों व शिविरों का दिन भर किया निरक्षण,
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहपा में स्थित प्राचीन मंदिर व चंडी मंदिर पर कावड़ियों ने शांतिपूर्वक जलाभिषेक किया। कावड़ियों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिये जगह जगह पुलिस तैनात रही और पल पल की खबर रखने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा स्तुति सिंह और पिलखुवा कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा ने पुलिस कर्मियों के साथ दिन भर मंदिरों व शिविरों का निरक्षण किया।


वही दूसरी ओर कावड़ियों के जत्थे के बोल बम के नारे से शहर गूंज उठा , चारों तरफ कावड़िये ही कावड़िये नजर आ रहे थे। शिव भक्तों की आस्था के नए नए रूप नजर आये, कोई भक्त लेटकर, तो को भक्त अपने वजूद से कही ज्यादा वजन की कावड़ लेकर गंगाजल चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर बढ़ रहे थे।

इसी क्रम में नगर के चंडी मंदिर पर पालिकाध्यक्ष विभू बंसल व अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह द्वारा हरिद्वार से पैदल चलकर गंगाजल ला रहे शिव भक्तों पर पुष्पों की वर्षा की गई ओर एक जूट का थैला, एक टीशर्ट, एक पौधा उन्हें उपहार स्वरूप दिया। वही शिविर में शिव भक्तों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत सरस्वती मेडिकल कॉलिज के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाकर उन्हें निःशुल्क दवाइयां मुहैया कराई।

इस मौके पर सभासद अंशुल मित्तल, सुधीर मित्तल, अखिलेश मित्तल,अमित टांक, डॉ0 दीपक, दीपक राबिया, अश्वनी अग्रवाल, आसिफ, राकेश, संजय, धर्मेंद्र, आनंद, नरेश, जेके के अलावा पालिका के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुल मिलाकर पिलखुवा क्षेत्र में बड़े ही शांति और अमन के साथ भगवान महादेव का जलाभिषेक किया गया।

