पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) सोमवार को नगर के राजपूताना रेजिमेंट इंटर कालेज में खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स व व्यायाम शिक्षिका जयश्री के नेतृत्व में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

sunsilk

प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वालित कर किया गया।

इस मौके पर देशराज वत्स ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है। खेल बच्चों के स्वस्थ जीवन व शारीरिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

 इस मौके पर व्यायाम शिक्षिका जयश्री ,विनोद कुमार, राजबहादुर सिंह, लौकेश कुमार, मुर्शीद अली अजय कुमार त्रिलोक चंद, मौ. अकरम, सृष्टि त्यागी, सूरजपाल सिंह, कैलाश चन्द्र, दीपक सिसौदिया , आकृति सिंह, नवीन कुमार, अदिति गोले, रेनू चौधरी, प्रीति नेहरा, शशि किरन, सतेन्द्र सिसौदिया, जितेन्द्र कुमार , पूनम सिंह, शोभा सिंघल, पूनम रानी आदि उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/hpv8