धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कस्बा धौलाना में अनेक स्थानों पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई व महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में कस्बे के राणा शिक्षा शिविर इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशौदिया, प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया।इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशौदिया ने स्कूल के आसपास सफाई अभियान चलाया।

ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशौदिया ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री देश के प्रति निस्वार्थ भक्ति वाले सच्चे गांधीवादी थे। गांधी जयंती के इस विशेष अवसर पर,हम अपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाते हैं, जिनके अहिंसा, सत्य,और आत्म-अनुशासन के सिद्धांत न्याय की खोज हमें प्रेरित करते रहते हैं।


प्रधानाचार्य डॉक्टर एमएच सिद्दीकी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके योगदान को याद किया और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की शिक्षाएं आज भी प्रेरणा देती हैं और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का यह दिन एक महत्वपूर्ण अवसर है।


इस अवसर पर कृषि अध्यापक राम बहादुर तथा कृषि विज्ञान के छात्रों का साफ सफाई में विशेष योगदान रहा। तो वही प्रमोद कुमार, नरेंद्र चौहान, मुकेश कुमार, संगीता, त्रिलोकी नाथ, लव कुश पांडे, राजकुमार, प्रीति मौर्या, प्रीति अग्रवाल, शुभी त्रिपाठी, पूनम, गौरव सिसोदिया, जयकुमार, देवेंद्र कुमार, नरेश कुमार, धर्मेंद्र सिसोदिया, सुमन तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और मंच का संचालन सलीमुद्दीन खान ने किया।


इसी कड़ी में धौलाना कस्बे स्थित विद्युत उपकेंद्र पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
धौलाना अवर अभियंता प्रशांत शर्मा ने सभी विद्युत कर्मियों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी और उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर लाइनमैन कुलदीप राणा, प्रदीप राणा, हब्बू राणा, सोनू त्यागी, नरेश कुमार, मिंटू राणा आदि स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/popa