
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने खेत मे खड़ी गन्ने की 4 बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरपुर खैराबाद निवासी किसान विरेंद्र सिंह ने अपने 4 बीघा के खेत मे गन्ने की फसल बो रखी थी। पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार हाइटेंशन लाइन के तार फसल के ऊपर से जा रहे है। शुक्रवार की रात बिजली के तारों से निकली चिंगारी के कारण 4 बीघा ईख की फसल में आग लग गई। खेत मे आग लगने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने विरेंद्र को फोन पर जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पंहुचे विरेंद्र ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

पीड़ित का आगे कहना है कि खेत मे खड़ी ईख की फसल में आग लगने से तकरीबन एक लाख रुपये का नुकसान हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



