
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) नगर के मौहल्ला वैष्णो धाम में रहने वाली आधा दर्जन से अधिक महिलाएं सभासद के साथ नगर पालिका परिषद पिलखुवा पहुँची। उन्होंने पालिकाध्यक्ष विभू बंसल से मुलाकात कर कहा कि बिजली कनेक्शन न मिलने से मौहल्ले के लोग बहुत परेशान हो रहे है। उन्होंने समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की।

एकत्रित महिलाओ में से ओमवती,रजनी ने बताया कि कोलानी को बसे हुए लगभग 15 साल हो चुके है। पालिका द्वारा एक साल पहले बिजली के खंभे, विद्युत लाइन और बॉक्स लगाए गए थे। लेकिन ऊर्जा निगम द्वारा अभी तक विद्युत तारों में बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं की गई है।

महिलाओ ने आगे कहा कि रात को अंधेरा होने के चलते चोरी की घटना होने का भय सताता रहता है,बच्चों व बड़ो को रास्ते से आने जाने में भी दिक्कते होती है। बिजली न होने की वजह से बच्चे पढ़ भी नही पा रहे है। घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं होने की शिकायत लिखित व मौखिक मोहल्ले के लोग ऊर्जा निगम के अधिकारियों से पिछले ढाई सालों में कई बार कर चुके है लेकिन समस्या का निदान आजतक नही हो सका।
जिसके बाद पालिकाध्यक्ष विभू बंसल ने अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता कर उन्हें शिकायतकर्ताओं की समस्या से अवगत कराया और और महिलाओ को आश्वस्त करते हुए जल्द ही निस्तारण करने की बात कही।
