
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) हरिद्वार से पैदल चलकर आ रहे शिव भक्तों की सेवा मेंअंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा वैन के माध्यम से भोले के पैरों में पड़े छालों पर मरहम लगाया गया तथा दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
कैंप में प्रदेश महामंत्री गौरव राघव ने बताया कि हरिद्वार से पैदल चलकर आ रहे शिव भक्तों की सेवा में संगठन द्वारा लगाए गये कैंप में नि:शुल्क दवाईयां और उनकी चोट पट्टी करने के लिए कार्यकर्ता हापुड़ से बृजघाट के रोड पर लगातार लगे हुए है।
उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा चलाई जा रही मोबाइल वेन सेवा के माध्यम सेदहपा महादेव से पिलखुवा और पिलखुवा से बृजघाट के अलावा पिलखुवा से मोदीनगर तक सेवा के कैंप लगाए है। इस माध्यम से जो कावड़िया रास्ते में उनके पैरों की स्थिति खराब या तबीयत खराब के चलते रास्ते में कहीं रुक जाते हैं तो उनको वहां पर तुरंत मलम पट्टी और उनको उचित दवाई दी जा रही है।

मोबाइल वैन स्वास्थ्य सेवा एवं कावड़ कैंप में पवन तोमर जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, देवेंद्र सेन, सौरभ शर्मा, राजकुमार चौहान, घनश्याम सेन, दीपक कुमार, विनीत चौहान आदि सभी कार्यकर्ता शिव भक्तों की सेवा में जुटे रहे।
