पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) पीएमई विद्या कार्यक्रम के जरिए भावना शर्मा प्रदेश के छात्रों का भविष्य सँवारने में योगदान दे रही है।
आपको बता दें कि कार्यक्रम के तहत संचालित चैनल के लिए शिक्षिका की क्लास की रिकॉर्डिंग लखनऊ में हो कर पीएम की विद्या चैनल पर इसका प्रसारण हो चुका है। अपने कंटेंट को कैसे बेहतर बनाएं इसके लिए एनसीईआरटी में भी कार्यशाला में वह उपस्थिति रही थी। इससे पहले भी भावना शर्मा के दूरदर्शन पर गणित ,हमारा परिवेश ,विज्ञान विषय के प्रसारण हो चुके हैं।

कोरोना समय में भी उन्होंने बच्चों के लिए विभिन्न विषयों पर वीडियो बनाई थी जिसका प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया था।
शिक्षा विभाग का कहना है कि इससे छात्रों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है । पीएमई विद्या कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश को पांच शैक्षिक डीटीएच टीवी चैनल आवंटित किए गए हैं इस चैनल पर कक्षा 1 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम आधारित कक्षावार और विषय वार शैक्षिक का प्रसारण किया जा रहा है पीएम विद्या के 5हापुड़ जनपद से वह एकमात्र शिक्षिका है जिसका चयन पी एम ई विद्या चैनल के लिए किया गया है ।

शिक्षिका भावना शर्मा का कहना है कि छात्रों को सरल भाषा एनिमेशन के साथ पढ़ने का प्रयास किया गया है जिससे बच्चे आसानी से समझ सके। हापुड़ जनपद से वह एकमात्र शिक्षिका है जिसका चयन पीएमई विद्या चैनल के लिए किया गया है। चैनल फ्री डिश पर नि:शुल्क उपलब्ध है ।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/y6m1