
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
भारत विकास परिषद विकास रत्न शाखा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एक बैंकेट हॉल में हरियाली तीज उत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए।
शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने बताया कि तीज उत्सव कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों की स्वतंत्रता सेनानी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्चों द्वारा बनाई गई राखी मेकिंग प्रतियोगिता, लड्डू गोपाल जी का संपूर्ण श्रृंगार के अलावा विभिन्न प्रकार के खेल, गोलगप्पा पार्टी, शिव पार्वती का डांस, महिलाओं द्वारा ग्रुप डांस, यशोदा मैया और कृष्णा जी का डांस, शिव का नटराज नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं व पुरुषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि अगस्त माह में जन्माष्टमी का त्यौहार भी है इसी की रहते मां यशोदा और कृष्णा का एक मनमोहक नृत्य शाखा सचिव रेखा गोयल द्वारा किया गया।प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
तीज क्वीन प्रतियोगिता में शाखा की महिला सहसंयोजी रश्मि गुप्ता को तीज क्वीन का खिताब मिला।
कार्यक्रम में अलका शर्मा, इंदु वनसेय, मुक्ता अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, ममता शर्मा, कोमल कंसल, आशीष गुप्ता, अशोक गोयल,शेली गोयल, बीना गोयल सृष्टि शाखा के पदाधिकारी व विवेकानंद शाखा के पदाधिकारी सपरिवार सहित उपस्थित रहे।
