पिलखुवा/धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जनपद क्षेत्रांगत तहसील व कस्बा धौलाना में भारत हीरा केंद्र पर रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन दो सौ से भी ज्यादा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गयी। वहीं आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई  गई।

sunsilk

फिजियोथेरेपी डॉक्टर वंदना ने बताया कि फिजियोथैरेपी चिकित्सा बिना किसी दवा और इंजेक्शन से की जाती है। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा पद्धति का मूल मंत्र शरीर की कार्य क्षमता को विकसित करना है। भारत आयुष्मण केंद्र पर मरीज को ब्लड चढ़ाने और भर्ती करने की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। गंभीर बीमारी होने पर एंबुलेंस द्वारा बड़े अस्पताल में भर्ती करने की भी सुविधा भारत आयुष्मण केंद्र द्वारा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि शिविर में डिजिटल मशीन द्वारा शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, पैरों की जांच, जोड़ों का दर्द, वजन, लंबाई, बॉडी मास इंडेक्स, खून की जांच, महिलाओं के लिए कैंसर मूल्यांकन टेस्ट,फुल बॉडी असेसमेंट आदि जांच बहुत कम चार्ज के साथ की जायेगी।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यह भारत हीरा केंद्र की बेहतर पहल है। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है।

इस मौके पर डॉ0 एन के राय, डॉ0 ऋषि गुप्ता कैंसर विशेषज्ञ, डॉ0 वंदना फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ0 कनिका राय, राजीव सिंह, पंकज सिंह आदि का शिविर में विशेष योगदान रहा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/iktb