
गाजियाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भाजपा नेता के साथ गाजियाबाद क्षेत्र के नंदग्राम थाने में हुई मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी सिटी ने मामले की जांच के बाद नंदग्राम चौकी इंचार्ज लेखराज सिंह समेत सिपाही सगीर खान व रवेंद्र पर कार्रवाई की है।

शनिवार की रात संजय नगर निवासी भाजपा महानगर मंत्री धीरज शर्मा नंदग्राम थाने में किसी काम से गए थे। तब वहां थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह मौजूद नहीं थे। धीरज का आरोप है कि थाने में उनसे दारोगा लेखराज जौहरी व पांच-छह पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। इसकी सूचना भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल व शहर विधायक संजीव शर्मा को मिलने पर दोनों नेता नंदग्राम थाने पहुंचे व आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसायटी में चल रहे प्ले स्कूल को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इसी विवाद से जुड़े मामले में धीरज शर्मा नंदग्राम थाने गए थे। आरोप है कि यहीं उनसे मारपीट हुई।
मामले में डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि भाजपा नेता से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के आरोप की जांच के बाद कार्रवाई की गई है। एक दारोगा व दो सिपाही को सस्पेंड किया गया है।
