पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) बुधवार को दिनेश नगर रोड पर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके बाद नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा के साथ पांच दिन तक मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा का पूजन किया।

sunsilk

बुधवार को बैंड बाजे और भजन कीर्तन के साथ नगर में नगर फेरी निकाली गई। शोभा यात्रा दिनेश नगर से शुरू होकर पबला रोड ,साकेत ,रेलवे रोड ,मंडी रामपुरा से होते हुए दिनेश नगर पहुंचकर संपन्न हुई।

इस मौके पर मुख्य यजमान मोहन शर्मा, दीपांशु शर्मा, अशोक शर्मा ,रोहित आरोही ,तेजवीर शर्मा ,शिवांश शर्मा ,उषा शर्मा ,प्रदीप कुमार ,प्रिया शर्मा ,अजय कुमार ,आशीष मित्तल, ममता शर्मा ,प्रेम प्रकाश, आस्था शर्मा, महेंद्र चाचा , मुकेश वर्मा ,गगन आदि नगर फेरी में में शामिल हुए।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/4pha