पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में डॉक्टर प्रीति कौशिक ने एक नई पहल करते हुए नई सोच नया नजरिया कार्यक्रम का आयोजन किया और कहा कि आज देश भर में यौन शोषण का शिकार हो रही बेटियों को बचाने का दायित्व देश की बच्चियों पर ही है। पिता से अधिक संरक्षण करने वाले भाई को एक बहन अच्छे संस्कार दे सकती है।

हर बहन को इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाइयों से भारत की सभी बेटियों के लिए अच्छे नज़रिया और अच्छी सोच का तोहफा लेना है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग ने सभी छात्रों को शपथ दिलवाई कि अपनी बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब है हमारी। डॉ0 शशि शर्मा ने कहा घिनौनी मानसिकता वाले बेटों को देना होगा लक्ष्मण जैसा दृष्टिकोण। इस अवसर पर महाविद्यालय में राखी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।


इस प्रतियोगिता में अफसाना, कशिश हिमांशी गुनगुन, प्रिया, हिमांशी, रिया सैनी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रही। कार्यक्रम में सारिका इतीक्क्षा, मंतशा, मोनिका राज, कल्पना ने रक्षाबंधन के अनेक गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में डॉक्टर चेतना तायल, अर्चना यादव, शिवानी, प्रिया, वंशिका, स्वर्ण लता, प्रवेश, इसरार, ललित गुप्ता आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/xws5