
फ़ॉक्सलेन न्यूज़। हरिद्वार की गंगनहर में डूबते हुए भाई को देख उसे बचाने के लिए कूदी उसकी दो सगी बहनें का कुछ पता नही चल सका है हालांकि । पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से ग्राम भीमनगर, थाना फरहा, मथुरा (यूपी) निवासी राजेश हरिद्वार में सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं।

यहां वह रानीपुर के सलेमपुर में किराये पर रहते हैं। बताया जा रहा है कि उनका परिवार हाल ही में हरिद्वार आया था। रविवार को उनकी बेटी ईशा (14) व मनीषा (15) अपने 13 वर्षीय भाई वंश के साथ बहादराबाद -सिडकुल मार्ग स्थित छठ पूजा घाट पर गंगनहर में नहाने गए थे।

इन तीनों के साथ, उनके मामा रवि भी थे। घाट पर स्नान करते हुए वंश का पैर फिसला और वह तेज बहाव में बहने लगा। यह देख ईशा व मनीषा उसे बचाने को नहर में कूद गईं। इस दौरान वंश ने झाड़ियां पकड़ लीं जिससे उसे बचा लिया गया जबकि उसकी दोनों बहनें तेज बहाव में बहकर लापता हो गईं।
सूचना पर पहुंची थाना बहादराबाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरियों की तलाश शुरू की। देर शाम तक दोनों का सुराग नहीं मिल पाया था। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि लापता बहनों की तलाश की जा रही है।
