
मुरादाबाद में भगवान वेंकटेश नारायण के प्राचीन मंदिर को तोड़कर जमीन पर कांप्लेक्स बना दिया गया। यहां पर 6 दुकानें खड़ी हो गईं हैं। साथ ही मंदिर में स्थापित अष्टधातु की मूर्तियां भी गायब हो गईं। इसकी शिकायत CM योगी ने की गई है। ये मामला रेती मोहल्ला रोड गुलाल गली का है। शिकायतकर्ता ने मंदिर की पुरानी तस्वीरें दैनिक भास्कर को सौंपी। जिसमें मंदिर के मुख्य द्वार पर इसका स्थापना वर्ष विक्रम संवत 1961 लिखा है। इस हिसाब से मंदिर सवा साल से भी अधिक पुराना है।

शिकायककर्ता और स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के अंदर एक कुआं भी था। मंदिर से प्रति वर्ष भगवान वेंकटेश नारायण की पालकी यात्रा भी निकाली जाती थी, जो मंदिर से शुरू होकर दीनदारपुरे तक जाती थी।
मंदिर को तोड़कर कांप्लेक्स बनाए जाने से लोगों में आक्रोश है। लेकिन, कांप्लेक्स बनाने वालों की दबंगई की वजह से लोग खुलकर विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
इंस्पेक्टर कोतवाली अंकित सिंह ने बताया-पुलिस को शिकायत मिली है। लेकिन, शिकायतकर्ता पुलिस की कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। जो मंदिर तोड़ा गया, वो प्राइवेट मंदिर था।
