पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिला ने सीओ कार्यलय पहुँचकर अपने देवर पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। महिला का आरोप यह भी है कि कोतवाली पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नही लिया और न ही कोई गिरफ्तारी की।

तहरीर में कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाली एक महिला ने बताया कि 10 नवंबर की रात को अपने बच्चे के साथ घर में सो रही थी। देवर घर के अंदर घुस गया और अश्लीलता कर छेडखानी करने लगा था। पीड़िता के विरोध करने पर देवर जान से मारने की धमकी देने लगा था। शोर मचाने पर देवर अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गया।

देर रात देवर अपने दो साथियों के साथ घर आकर गाली गलौज कर घर के दरवाजे पर ईट बरसाने लगा था। आस पास के लोगों को देखकर देवर अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। पीड़िता ने 112 पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कोतवाली पहुंचने की बात कहकर चली गई थी।

पीड़िता का आरोप है कि कोतवाली पहुंचकर शिकायत की गई तो पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पीड़िता को आवश्यक कार्यवाही करने और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/soqy