
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) एक पिता ने बेटी की बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर युवती की तलाश में जुट गई हैं। कोतवाली में दर्ज मुकदमे के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता ने अपनी 21 वर्षीय बेटी के अचानक लापता होने के बाद थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में रहने वाले एक एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने बेटी को पुलिस से तलाशने की गुहार लगाई है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती को जल्द ही सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।



