पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बुधवार की देर शाम जमीनी विवाद के चलते एक कलयुगी बेटे ने बाप को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में मृतक की बेटी ने अपने भाई व भाभी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वही पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है जबकि उसका पति अभी भी फरार चल रहा है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।


पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि गांव कंदौली के 52 वर्षीय मुनिराज त्यागी की तीन पुत्री व एक पुत्र है। मुनीराज ने अपने हिस्से की कुछ जमीन को बेच दिया है। कुछ जमीन तीन पुत्रियों के नाम कर दी है। जमीन नाम करने को लेकर मुनीराज व कपिल के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था। बुधवार की शाम इसी विवाद को लेकर कपिल ने लात-घूसों से मुनीराज को पीट-पीटकर मार डाला और मौके से फरार हो गया।


गुरुवार को मृतक की पुत्री ज्योति ने अपने भाई व भाभी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पुलिस द्वारा आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी की तलाश में टीम गठित कर दी गई है उसे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/4p94