पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार को नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष कार्यलय में विभु बंसल ने सफाई नायकों के साथ बैठककर नगर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के आवश्यक कड़े निर्देश जारी किए।


अध्यक्ष ने कहा कि नगर के लोगों द्वारा साफ सफाई व्यवस्था से संबंधित शिकायते समय-समय पर आती रही है। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका प्रयासरत है। जिसमें सफाई कर्मचारियों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने सफाई नायकों से सफाई व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान सफाई नायकों ने भी क्षेत्र से संबंधित समस्याएं भी अध्यक्ष के समक्ष रखी। जिस पर अध्यक्ष ने उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रिंकू वाल्मीकि, संजय वाल्मीकि, रामकुमार व अन्य उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/a2vq