
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नए बस अड्डे के परिसर में शिवभक्तों की सेवा के लिए हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा 9वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन नगर पालिका चेयरमैन विभू बंसल ने फीता काटकर किया। ओर दौरान चेयरमैन ने कहा कि भगवान शिव की अनुकंपा अपरंपार है।
जो भगवान शिव के भक्त होते हैं उनसे कष्ट दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह भगवान शिव के प्रताप का ही एक स्वरूप है। कांवड़ लाते समय शिव भक्त अपनी क्षमता से ज्यादा कार्य कर लेते हैं।
इस अवसर पर सुरेश चंद्र राणा, डॉक्टर अजय वैद्य, नरेंद्र रहेला, अशोक टेंट वाले, पंकज कुमार, गजेंद्र राठी, राशिद खान, वसीम खान, कुलदीप त्यागी व अंकुर गहलोत उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने किया कावड़ शिविर का उद्धघाटन
नगर के नेशनल हाईवे के किनारे हनुमान मंदिर पर बुधवार को नगर के प्रमुख समाज सेवीयों द्वारा 13वां कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने किया। शिविर के उद्धघाटन के उपरांत हवन किया गया तो वही इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि भगवान शिव की अनुकंपा अपरंपार है।

वह त्रिदेवों में एक देव हैं। इन्हें देवों के देव महादेव भी कहते हैं। इन्हें भोलेनाथ, शंकर, महेश, भिलपती, भिलेश्वर,रुद्र, नीलकंठ, गंगाधार आदि नामों से भी जाना जाता है। तंत्र साधना में इन्हे भैरव के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू शिव घर्म शिव-धर्म के प्रमुख देवताओं में से हैं। वेद में इनका नाम रुद्र है।

शिविर के संचालक पवन कौशिक ने बताया किगुरुवार को कार्यक्रम में झांकियों का आयोजन किया जाएगा।
वही शिविर में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने कावड़ियों की देखभाल हेतु स्वास्थ्य कैंप भी लगाया।
इस मौके पर मनोज हेडली, मनीष माहेश्वरी,डॉ0 अनिल अग्रवाल, प्रदीप कुमार, अरुण सैन, बॉबी, राहुल कौशिक, डॉ0 सतीश, देवी राम, विल्स कुमार, रिंकू सैनी, देवी सिंह सैनी आदि नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे
