
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगरवासियों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सोलर सीसीटीवी कैमरे केवल नगर में शोपीस बने हुए है। लोगो का कहना है कि दो दिन पूर्व नगर के मोहल्ला मठमालियांन ठाकुर द्वारा मंदिर के समीप बंदरो के झुंड ने सोलर युक्त सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया जिसके बाद वह नीचे गिर गया और दो दिन से यही ऐसे ही पड़ा हुआ है। न तो कोई इसे उठाने आया ओर न ही कोई इनकी देखभाल करने वाला हँ !


इसी बीच किसी ने सोमवार को नल के सहारे खड़े सीसीटीवी कैमरा का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग वायरल फोटो के बारे में तरह तरह की चर्चा कर रहे है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मंगलवार को सोलर पैनल सीसीटीवी कैमरा को दोबारा से खंभा पर लगाया जाएगा।

